मांग क्या है? मांग को निर्धारित करने वाले तत्त्व क्या है?
What is the demand? What are the elements that determine demand?
![]() |
What is demand? |
अर्थ (Meaning)
Economics में मांग तब कहलाता है, जब उपभोक्ता किसी वास्तु के प्रति इच्छा (Desire), खरीदने की इच्छा (Willingness to buy), भुगतान की इच्छा (Willingness to pay) और भुगतान करने की क्षमता (Ability to pay) रखता है |
परिभाषा (Definition)
According to - Benham "The demand for anything at a given price is the amount of it, which will be bought per unit of time that price."
According to - Hibdon "Demand means the various quantities of a good that would be purchased per time period at different prices in a given market."
मांग को निर्धारित करने वाले तत्त्व (Determinants of Demand)
1. वस्तुओं की कीमत (Price of commodity)
वस्तुओं की कीमत मांग को सीधा प्रभावित (affect) करता है | क्यों की अगर किसी वस्तु की कीमत कम होता है, तो उस वस्तु की मांग बढ़ जाता है | इसी प्रकार अगर किसी वस्तु की कीमत बढ़ जाता है, तो उस वस्तु की मांग घट जाता है |
2. सम्बंधित वस्तुओं की कीमत (Price of related commodity)
इस को दो भागो में बांटा जाता है |
1.प्रतिस्थापन वस्तुए (Substitute goods)
2.पूरक वस्तुए (Complementary goods)
2.पूरक वस्तुए (Complementary goods)
- प्रतिस्थापन वस्तुए (Substitute goods): वो वस्तुए जिन को हम एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग करते है, उन को हम प्रतिस्थापन वस्तुए कहते है | जैसे, चाय और कॉफी / कोका-कोला और पैप्सी आदि | अगर इन में से किसी एक वस्तु का कीमत बढ़ जाता है, तो दूसरे वस्तु का मांग अपने आप बढ़ जाता |
- पूरक वस्तुए (Complementary goods): वो वस्तुए जो एक दूसरे के मांग को सीधा प्रभावित करते है, उन को हम पूरक वस्तुए कहते है | जैसे, कार तथा डीजल पेन तथा स्याही आदि | अगर किसी एक वस्तु की कीमत बढ़ता है, तो दूसरे वस्तु का मांग अपने आप घट जाता है |
3. जनसंख्या (Population)
जनसंख्या भी मांग को सीधा प्रभवित करता है | अगर जनसंख्या ज्यादा होगा तो वस्तुओं की मांग भी ज्यादा होगा | अगर जनसंख्या कम होग तो वस्तुओं की मांग भी कम होगा |
4. त्यौहार (Festival)
त्यौहार भी मांग को प्रभावित करता है, क्यों की त्यौहार के समय सम्बंधित वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है | जैसे, दीपावली के समय पटाखे और मिठाई की मांग बढ़ जाते है |
5. उपभोक्ता की आय (Income of consumer)
अगर उपभोक्ता की आय ज्यादा होता है तो वह वस्तुओ की मांग ज्यादा करता है | अगर उपभोक्ता की आय कम होता है तो वह वस्तुओं की मांग कम करता है | इसलिए उपभोक्ता की आय भी मांग को प्रभवित करता है |
6. मौसम (Season)
मौसम भी मांग को प्रभावित करता है, क्यों की सर्दियों में गर्म वस्तुओं की मांग ज्यादा होता है, और गर्मियों में ठंडे वस्तुओं की मांग ज्यादा होता है |
7. संभावनाएं (Expectation)
अगर सम्भावना हो की भविष्य में वस्तुओं की कीमत बढ़ेगा, तो उपभोक्ता पहले से ही वस्तुओ की मांग ज्यादा करेंगे |
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments