Perfect competition market | पूर्ण प्रतियोगिता बाजार | Meaning, Characteristics, Feature, - Thanks Commerce

पूर्ण प्रतियोगिता बाजार क्या है?

What is Perfect competition market?


Market, Types of market
Perfect competition market.

अर्थ (Meaning)

पूर्ण प्रतियोगिता बाजार, बाजार की ऐसी स्तिथि है, जहाँ पर क्रेता तथा विक्रेता अधिक संख्या (Large number of buyer and seller) में होते है और सभी विक्रेता एक जैसे वस्तुओं (Homogeneous product) का आदान-प्रदान करते है | इस प्रतियोगिता बाजार में सभी उपभोक्ता को वस्तुओं के बारे में पूर्ण ज्ञान (Perfect knowledge) होता है | उदहारण के लिए सब्जी मंडी आदि | 



विशेषताएं (Feature of perfect competition market)

1. क्रेता तथा विक्रेता की अधिक संख्या (Large number of buyer and seller)

पूर्ण प्रतियोगिता में क्रेता तथा विक्रेता अधिक संख्या में होते है | पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म क़ीमत को धारण वाला होता है न की क़ीमत निर्धारण (निर्माण) करने वाला | 

2. एक समान वस्तुएं (Homogeneous product)

पूर्ण प्रतियोगिता में सभी वस्तुएं एक समान होती है | इन वस्तुओं की कीमत भी एक समान होते है | 

3. पूर्ण ज्ञान (Perfect knowledge)

पूर्ण प्रतियोगिता में क्रेता तथा विक्रेता को वस्तुओ और कीमतो के वारे में पूर्ण ज्ञान होता है | 

4. नए फर्म का स्वतंत्र रूप से प्रवेश तथा निकास (free to entry and exit of new firm)

इस प्रतियोगिता में कोई भी फर्म स्वतंत्र रूप से प्रवेश और छोड़ सकता है | पूर्ण प्रतियोगिता में किसी प्रकार का कोई रोक नहीं लगाया जाता है | 

5. एक समान क़ीमत (same price)

पूर्ण प्रतियोगिता में सभी वस्तुओं की क़ीमत एक समान होती है, क्योंकि इस प्रतियोगिता में फर्म क़ीमत धारण करने वाला होता है न की क़ीमत निर्धारण (निर्माण) करने वाला | इस स्तिथि में सभी फर्म को एक समान क़ीमत पर वस्तुओं को बेचना पड़ता है |


6. फर्म क़ीमत धारण करने वाला होता है (Firm is a Price Taker)


पूर्ण प्रतियोगिता में फर्म कीमत धारण करने वाला होता है | इसलिए कोई भी फर्म अपनी मर्जी से क़ीमत को तय नहीं कर सकता | फर्म को अपने वस्तुओं को बाजार क़ीमत पर बेचना पड़ता है | 


7. स्वतंत्र निर्णय (Independent decision)


इस प्रतियोगिता में कोई भी स्वतंत्र रूप से निर्णय ले सकता है, किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया जाता है |


8. विक्रय लागत की कमी (Lack of sale cost)


पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रय लागत कम होता है क्योंकि सभी वस्तुएं एक समान होती है और सभी उपभोक्ता को इसके वारे में पूर्ण ज्ञान होता है | इसलिए इस में विज्ञापन की लागत कम या न के बराबर होता है | 


9. पूर्ण गतिशीलता (Perfect mobility)


पूर्ण प्रतियोगिता बाजार में वस्तुओं,सेवाओं और साधनो पर पूर्ण गतिशीलता पाई जाती है, क्योंकि इस में वस्तुओं तथा सेवाओं को जहां ज्यादा क़ीमत मिले वहां बेचा जा सकता है | 


10. कोई सरकारी हस्तक्षेप नहीं (No Government Interference)


पूर्ण प्रतियोगिता में सरकार का किसी भी प्रकार से हस्तक्षेप नहीं होता | 

PLEASE SHARE AND COMMENT

Post a Comment

0 Comments