Oligopoly market | अल्पाधिकार बाजार | Meaning | Characteristics | Feature | by Thanks Commerce

अल्पाधिकार प्रतियोगिता बाजार क्या है?

What is Oligopoly competition market?

Market, Types of market,
Oligopoly competition market.


परिचय (Introduction)

अल्पाधिकार (Oligopoly) शब्द Greek भाषा से लिया गया है | जिसमे 'Oligo' का अर्थ कुछ (Few) है और 'Poly' का अर्थ विक्रेता या उत्पादक (Seller or Producer) से है | 

अर्थ (Meaning)         

अल्पाधिकार प्रतियोगिता, बाजार की ऐसी स्थिति है जिस में एक ही प्रकार के वस्तुओं के कुछ ही उत्पादक (Few Seller) होते है और क्रेता (खरीददार) अधिक संख्या में (Large number of buyer) होते है| जैसे, कार उत्पाद (Car industries), दूरसंचार (Telecommunication) आदि|

विशेषताएं (Feature/Characteristics of Oligopoly competition)


1. विक्रेताओं की कम संख्या (Few seller)

अल्पाधिकार प्रतियोगिता में विक्रेताओं की संख्या कम होती है, लेकिन क्रेताओं की संख्या अधिक होती है | 

2. विक्रय लागत (Selling cost)

अल्पाधिकार प्रतियोगिता में विक्रय लागत अधिक होता है, क्योंकि फर्म को अपने वस्तुओं को उपभोक्ता तक पहुंचने और उन को जानकारी देने के लिए विज्ञापन पर अधिक खर्च करना पड़ता है | बिना विज्ञापन के फर्म अपने वस्तुओं को अधिक बेच नहीं सकता, क्योंकि अगर लोगो को जानकारी नहीं मिलेगी तो उन को पता नहीं चलेगा की बाजार में नया वस्तु आया है | 

3. आपसी निर्भरता (Interdependence)

अल्पाधिकार प्रतियोगिता में सभी फर्म एक दूसरे पर निर्भर होते है, क्योंकि अगर कोई भी फर्म अपने वस्तुओं पर परिवर्तन करता है तो बाकि फर्म को भी प्रतियोगिता में बने रहने के लिए अपने वस्तुओ पर भी बदलाव करना पड़ता है | जैसे, जब Jio आया था तो उस ने सब से सस्ता इंटरनेट दिया था तो बाकि प्रतियोगी ने भी प्रतियोगिता पर बने रहने के लिए उस के मुताबिक अपने आप पर भी बदलाव किया था |  

4. अधिक प्रतियोगिता (More competition)

अल्पाधिकार में प्रतियोगिता अधिक ज्यादा होता है | अगर कोई फर्म अपने वस्तुओं पर बदलाव करता है तो उसके प्रतियोगी कुछ ही समय में उसके जैसा ही वस्तु उससे सस्ता और बढ़िया निकल देते है | 

5. नए फर्म के प्रवेश में बाधा (Barrier to entry of new firm)

अल्पाधिकार प्रतियोगिता में कोई भी नया फर्म आसानी से सामिल नहीं हो सकता क्योंकि पहले से ही इस में इतना ज्यादा प्रतियोगिता होता है की नया फर्म को अधिक हानि उठाना पढ़ सकता है | सरकार भी पुराने और बड़े फर्म को ही अधिक प्रार्थमिकता (Priority) देता है |


 PLEASE SHARE AND COMMENT 

Post a Comment

0 Comments