खाता बही क्या है?What is Ledger Account?
Ledger Account. |
अर्थ (Meaning)
Ledger account किसी भी खाता (Account) का प्राथमिक किताब (Primary Books) होता है | ( ध्यान दे Journal असली डाटा (Original Data) होता है और Ledger प्राथमिक किताब (Primary book) होता है | ) यह लेखांकन प्रणली (Accounting system) की सबसे महत्वपूर्ण किताब होता है | इस में हर एक के लिए अलग-अलग खाता बनाया जाता है | जैसे Asset account, Capital account, Creditor account, Debtor account, Expenses account, आदि |
परिभाषा (Definition)
According to V.G. Vickery " Ledger is a book of accounts which contains in a suitably classified form, the final and permanent record of trader's transaction. "
According to Field-house Arther " Ledger is the permanent storehouse of all the transaction. "
नियम (Rule)
1. Ledger में हर एक खाता (account ) के लिए अलग-अलग Ledger account बनाना पड़ेगा |
2. इस में दो To और By शब्द का प्रयोग करना पड़ेगा |
2. इस में दो To और By शब्द का प्रयोग करना पड़ेगा |
लाभ (Advantage)
1. Ledger Account की सहायता से हम सभी लेन-देन (Transaction) को व्यवस्थित ढंग से रिकॉर्ड (Systematically record ) कर सकते है |
2. Ledger Account हमें लेनदारी (Debtor) और देनदारी (Creditor) के बारे में जानकारी देता है |
3. Ledger Account हमें Sale और purchase के बारे में जानकारी प्रदान करता है |
4. Ledger Account Trail balance बनाने में हमारी सहायता करता है |
5. Ledger Account Balance sheet बनाने में सहायता करता है |
2. Ledger Account हमें लेनदारी (Debtor) और देनदारी (Creditor) के बारे में जानकारी देता है |
3. Ledger Account हमें Sale और purchase के बारे में जानकारी प्रदान करता है |
4. Ledger Account Trail balance बनाने में हमारी सहायता करता है |
5. Ledger Account Balance sheet बनाने में सहायता करता है |
हानि (Disadvantage)
1. Ledger Account पूरा Journal पर निर्भर (Depend) होता है | इस लिए अगर Journal गलत होता है,तो Ledger account भी गलत हो जाता है |
2. Ledger Account सीधा Financial Position नहीं बता पता |
3. इसे बनाने के लिए तकनिकी ज्ञान (Technical knowledge) का होना जरुरी है |
4. छोटे व्यवसाय वालो के लिए यह बनाना कठिन होता है, क्यों की उन की इतनी आमदन (Income) नहीं होता की वह किसी मुनीम (Accountant) को काम पर रख सके |
5. इसे बनाने में अधिक खर्चा आता है |
2. Ledger Account सीधा Financial Position नहीं बता पता |
3. इसे बनाने के लिए तकनिकी ज्ञान (Technical knowledge) का होना जरुरी है |
4. छोटे व्यवसाय वालो के लिए यह बनाना कठिन होता है, क्यों की उन की इतनी आमदन (Income) नहीं होता की वह किसी मुनीम (Accountant) को काम पर रख सके |
5. इसे बनाने में अधिक खर्चा आता है |
0 Comments