प्रबंध के क्षेत्र क्या है?
What is Scope/field of management?
प्रबंध के क्षेत्र को पांच भागो में बांटा जाता है |
उत्पादन प्रबंध का उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करना है | इस में में वे सभी क्रियाएं आती है, जो कच्ची सामग्री से लेकर उत्पादन को ख़त्म करने तक | जैसे:
1. उत्पादन प्रबंध (Production Management)
उत्पादन प्रबंध का उद्देश्य वस्तुओं और सेवाओं का उत्पादन करना है | इस में में वे सभी क्रियाएं आती है, जो कच्ची सामग्री से लेकर उत्पादन को ख़त्म करने तक | जैसे:
- उत्पाद की रचना (Designing of product)
- सामान खरीदना एंव भण्डार करना (Purchase and storage of material)
- वस्तुसूचि नियंतरण करना (Inventory control)
- अनुसन्धान एंव विकास (Research and Development)
2. विपणन (बाजारीकरण) प्रबंध (Marketing Management)
इन में वे सभी क्रियाएं आते है, जो सामान बेचने से सम्बंधित होते है | जैसे :- वस्तु की कीमत (Price of product)
- वितरण प्रणाली (Channel of distribution)
- प्रचार करना (Promotion)
3. वित्तीय प्रबंध (Financial management)
वित्तीय प्रबंध का कार्य वित्त का नियोजन एव नियंत्रण करना है | इस में वित्त एकत्रीकरण करने से लेकर खर्च करने तक आता है | जैसे :- उपुक्त साधन का चुनाब करना (Selecting the appropriate source)
- सही बटवारा एंव उपयोग (Proper allocation and utilization)
- लाभ की योजना और नियंत्रण सुनिश्चित करना (Ensuring profit planning and control)
4. कर्मियों प्रबंध (Personnel management)
कर्मियों प्रबंध का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों द्वारा किये जाने वाले कार्य को नियंत्रण करना है, और उन को कार्य संतुष्टि प्रदान करना है | जैसे :- जनशक्ति नियोजन (Manpower planning)
- कार्य संतुष्टि (Job satisfaction)
- पदोन्नति (Promotion)
- प्रेरणा (Motivation)
5. कार्यालय प्रबंध (Office management)
कार्यालय प्रबंध का मुख्य उद्देश्य सभी कार्यो को नियंत्रित करना है | जैसे नियोजन संगठन समन्वयन नियंत्रण आदि करना कार्यालय प्रबंध का कार्य है |- उचित अभिलेख बनाये रखना (Maintain proper record)
- प्रभावी संचार बनाये रखना (Maintain effective communication)
- नियोजन करना (Planning)
- नियम एंव विनियमन लागु करना (Rule and regulation)
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments