डेबिट और क्रेडिट के नियम क्या है?
What are the Rule of Debit and Credit?
पारम्परिक दृष्टिकोण (Traditional Approach)
TRADITIONAL APPROACH को तीन भागो में बाटा जाता है- Personal Account (व्यक्तिगत खाता)
- Real Account (Asset ) (असली खाता)
- Nominal Account (नाममात्र खाता)
![]() |
Traditional Approach. |
1. व्यक्तिगत खाता (Personal Account)
Personal accounts में व्यक्तिगत (Individual), फर्म (firm), क्लब (club ), सामाज (society), अस्पताल (hospital) आदि आते है | इन को आगे तीन भागो में बाटा जाता है |
Rule of personal account
1. प्राकृतिक व्यक्तिगत खाता (Natural personal Accounts)
प्राकृतिक व्यक्तिगत खाता में व्यक्ति से सम्बंधित खता आते है | जैसे Mohan account, Ram account, Sham account, आदि |2. बनाबटी व्यक्तिगत खाता (Artificial personal account)
बनाबटी व्यक्तिगत खाता में बनाबटी संस्था आदि आते है | जैसे फर्म ( firm ), क्लब ( Club ), सामाज ( society ), अस्पताल (Hospital ) आदि आते है |3. प्रतिनिध व्यक्तिगत खाता (Representative personal account)
2. असली (वास्तविक) खाता (Real Account)
Real account में हमारे सरे सम्पति आते है | जैसे plant, machinery, building, land, furniture, software, goodwill, patent, trademark,आदि | यह भी दो प्रकार के होते है |
Rule of Real account
1. वास्तविक असली खाता (Tangible real account)
Tangible real account में सभी देखे और छुए जा सकने वाले सम्पति (Asset) आदि आते है | जैसे plant, machinery, building, land, furniture आदि |
2. अवास्तविक असली खता (Intangible real account)
Intangible real account में वो सम्पति (Asset) आते है, जिन्हे हम देखे और छु नहीं सकते | जैसे Software, Patent, Goodwill, Trademark,आदि |
3. नाममात्र खाता (Nominal Account)
Nominal account में सभी खर्चे (Expenses), आय(Income), ब्याज (Interest), आदि आते है | जैसे Salaries account, Interest account, Commission received account,आदि |
आधुनिक दृष्टिकोण (Modern Approach)
MODERN APPROACH को छे भागो में बता जाता है | पर पहले पांच भागो को ही मुख्य माना जाता है- सम्पति (Asset)
- देनदारी (Liabilities)
- पूंजी (Capital)
- आय (Revenue)
- खर्चा और नुकसान (Expenses and Losses)
- विपरीत खता (Contra account)
1. सम्पति (Asset)
Real account में हमारे सरे सम्पति आते है | जैसे plant, machinery, building, land, furniture, software, goodwill, patent, trademark, आदि |2. देनदारी (Liabilities)
Liabilities में सभी देनदारी आते है | जैसे Creditor, Bill payable, Bank loan, Outstanding expenses, आदि |3. पूंजी (Capital)
धित होता है, इस में Capital account, Drawing account, आते है |4. आय (Revenue)
Revenue में हमारे आय आते है | जैसे Commission received, Interest received आदि |5. खर्चा और नुकसान (Expenses and loss)
Expenses and loss में Wage, Salaries, Advertisement, Bad debts, Loss on sale of asset,आदि आते है |6. विपरीत खाता (Contra account)
Contra account में कुछ खास लेनदेन को लिखा जाता है | जैसे Provision for bad debts, Provision for depreciation, Provision for discount on debtor, Sale return, Purchase return, आदि |
PLEASE SHARE AND COMMENT.
0 Comments