जर्नल क्या है?
What is a Journal?
Meaning / Introduction (अर्थ / परिचय)
JOURNAL किसी भी Accounting बुक की (Original entry) होती है | JOURNAL को हम आम भाषा में Day Book कहते है | JOURNAL एक book है, जो केबल Monetary term को Record कर ता है | JOURNAL हमारी सहायता करता है, Business transaction को Systematically record करने में | JOURNAL सभी Transaction को Debit और Credit में Record करता है |
EXAMPLE

what is journal in Hindi.
EXAMPLE
![]() |
what is journal in Hindi. |
Definition (परिभाषा)
According to - Eric. L. Kohler
"The Journal is a book of original entry in which are recorded transactions not provided for in specialized journals."
According to - Carter
"The Journal as originally used, is a book of prime entry in which transaction are copied, in order of date, from a memorandum or waste book."
लाभ (Advantage)
- JOURNAL हर Transaction को Date-wise record करता है और साथ में Explanation लिखा होता है, जिस से हम उस Transaction को आसानी से बाद में देख सकते है |
- JOURNAL Double entry system को Follow करता है | जिस से Transaction को Debit और Credit में दर्शाता है |
- इसे हम सबूत (Evidence) के तौर पर use कर सकते है |
- JOURNAL Business की प्राथमिक दस्ताबेज (Primary data) है, अगर आगे चल कर कोई गलती होता होता है, तो हम इसे देख कर उस गलती को सही (Reduce error) कर सकते है |
- JOURNAL सहायता करता है, Transaction को Ledger posting करने में |
- JOURNAL हर Transaction को Date-wise record करता है और साथ में Explanation लिखा होता है, जिस से हम उस Transaction को आसानी से बाद में देख सकते है |
- JOURNAL Double entry system को Follow करता है | जिस से Transaction को Debit और Credit में दर्शाता है |
- इसे हम सबूत (Evidence) के तौर पर use कर सकते है |
- JOURNAL Business की प्राथमिक दस्ताबेज (Primary data) है, अगर आगे चल कर कोई गलती होता होता है, तो हम इसे देख कर उस गलती को सही (Reduce error) कर सकते है |
- JOURNAL सहायता करता है, Transaction को Ledger posting करने में |
हानि (Disadvantage)
- JOURNAL बड़ी मात्रा में लेनदेन के लिए सही नहीं है |
- JOURNAL में posting करनेके लिए तकनिकी ज्ञान (Technical knowledge) की आवश्यकता की जरुरत होती है |
- JOURNAL में posting करने में अधिक समय (More time consume) की आवश्यकता होती है |
PLEASE SHARE AND COMMENT
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments