मूल्यह्रास क्या है?
What is Depreciation?
What is Depreciation? |
मूल्यह्रास की धारणा (Concept of Depreciation)
लेखांकन (Accounting) के आधार पर संपत्ति (Assets) को दो भागो में बाटा जाता है, जिस में पहला स्थिर संपत्ति (Fixed asset) और दूसरा वर्तमान संपत्ति (Current asset) | वर्त्तमान सम्पति (Current asset) का प्रयोग एक वर्ष के भीतर ही किया जाता है | जैसे, Cash, Debtor आदि | परन्तु स्थिर सम्पति (Fixed asset) को एक से ज्यादा वर्ष के लिए प्रयोग किया जाता है और आय को बढ़ाने के लिए स्थिर संपत्ति (Fixed asset) का अहम भूमिका होता है | इस का जैसे-जैसे प्रयोग किया जाता है, वैसे-वैसे इस की क्षमता भी कम होती जाती है | स्थिर सम्पति की एक जीवन काल (Uses of life) होता है | स्थिर सम्पति की मूल्य प्रत्येक वर्ष घटती जाती है | यह समय, तकनिकी परिवर्तन, टूट-फुट जाने के कारण आदि के कारण होता है | स्तिर सम्पति के मूल्य कम होने को ही मूल्यह्रास (Depreciation) कहते है | इसी लिए प्रत्येक वर्ष स्थिर सम्पति (Fixed asset) पर मूल्यह्रास (Depreciation) लगाया जाता है, ताकि सम्पति (Assets) की सही मूल्य का अंदाजा लगाया जा सके और फर्म को इस से हानि नहो | प्रत्येक वर्ष स्थिर संपत्ति (Fixed asset) में से मूल्यह्रास मूल्य (Depreciation Amount) को घटा दिया जाता है और इसे P&L A/C में Debit side में expenses में दर्शाया जाता है और Balance sheet में Fixed Asset में से घटा दिया जाता है |
परिचय (Introduction of Depreciation)
परिचय (Introduction of Depreciation)
Depreciation शब्द Latin भाषा से लिया गया है | Latin भाषा में Depreciation को 'Depretium' कहा जाता है | यहाँ पर 'De' का अर्थ पतन (Decline) और 'Pretium' का अर्थ कीमत (Price) से है | इसी प्रकार 'Depretium' का अर्थ किसी सम्पति की मूल्य में कमी होना है |
अर्थ (Meaning of Depreciation)
किसी सम्पति के मूल्य में होने होने वाली कमी को मूलयह्रास कहा जाता है | यह तकनिकी में परिवर्तन (Change in Technology) के कारण, टूट-फुट (Breakage) जाने के कारण, समय खत्म हो जाने (End of time), आदि के कारण होता है | मूलयह्रास स्थिर संपत्ति (Fixed asset) पर लगाया जाता है | जैसे, Computer, Machinery आदि | भूमि पर मूलयह्रास नहीं लगता |
घिसावट की विशेषताएं (Characteristics of Depreciation)
- मूलयह्रास (Depreciation) गैर मूल्य खर्च (Non-cash expenses) है |
- मूलयह्रास (Depreciation) स्थिर सम्पतियों (Fixed asset) पर लगाया जाता है |
- मूलयह्रास (Depreciation) को व्यवसाय के कुल आय (Net profit) पता लगाने के लिए प्रयोग किया जाता है |
- मूलयह्रास (Depreciation) लगाने के कई विधि है | मूलयह्रास लगाने के लिए कोई भी उपयुक्त विधि (Method) का प्रयोग कर सकते है |
- मूलयह्रास (Depreciation) को प्रत्येक वर्ष (Every year) सम्पतियों पर निर्धारित विधि द्वारा लगाया जाता है |
- भूमि में मूलयह्रास (Depreciation) नहीं लगाया जाता |
- जिस दिन से सम्पति खरीदी जाती है उसी दिन से सम्पति पर मूलयह्रास लगना शुरू हो जाता है यह तब तक लगता है जब तक इस का समय खत्म नहीं हो जाता |
- मूलयह्रास (Depreciation) सम्पति के मूल्य को कम (Reduce book value) करता है |
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments