Duopoly market | द्वयाधिकार बाजार | Meaning | Characteristics | Feature | by Thanks Commerce

द्वयाधिकार प्रतियोगिता बाजार क्या है?

What is Duopoly competition market?

अर्थ (Meaning)

Duopoly market, Duopoly, market
Duopoly competition market. 
द्वयधिकार प्रतियोगिता, बाजार की की ऐसी स्तिथि है जिस में एक वस्तु के केबल दो ही विक्रेता या उत्पादक (Only two seller) होते है | यह फर्म चाहे तो आपस में क़ीमत का समझौता कर के अधिक लाभ कमा सकते है | इन फर्मो का पुरे बाजार पर नियंत्रण होता है |




विशेस्ताएं (Feature/Characteristics of Duopoly competition)


1. केवल दो विक्रेता या उत्पादक (Only two seller/producer)

द्वयधिकार प्रतियोगिता में केवल दो विक्रेता ही होते है और क्रेता (खरीददार) अधिक होते है | इन का  बाजार पर पूरा नियंत्रण होता है | 

2. क़ीमत निर्धारण करते समय एक-दूसरे पर निर्भर (Interdependence)

द्वयाधिकार प्रतियोगिता में फर्म को अपने प्रतियोगी को ध्यान में रख कर क़ीमत निर्धारण करना पड़ता है क्योंकि इस में दोनों फर्म एक दूसरे जैसे ही वस्तु बेचते है | इसलिए अगर कोई फर्म अपने वस्तुओ की क़ीमत बढ़ाता है तो उपभोक्ता दूसरे फर्म के वस्तु के प्रति अधिक रुची दिखाते है | जैसे, Coca-cola और Pepsi आदि | 

3. प्रतिस्थापन वस्तुएं (Substitute product available)

इस प्रकार के प्रतियोगिता में प्रतिस्थपन वस्तुएं उपलब्ध होते है, अगर कोई फर्म वस्तुओं की कीमत बढ़ाता है तो उपभोक्ता दूसरे फर्म की वस्तुओं का उपयोग अधिक करेंगे | जैसे, Coca-Cola क़ीमत बढ़एगा तो उपभोक्ता द्वारा Pepsi की मांग अधिक होगा | 

4. आपसी समझौता (Mutual agreement)

अगर फर्म आपस में कीमत की समझौता करले  तो अधिक लाभ उठा सकते है |

 PLEASE SHARE AND COMMENT 

Post a Comment

0 Comments