एकाधिकार प्रतियोगिता बाजार क्या है?
What is Monopolistic competition market?
अर्थ (Meaning)
एकाधिकार प्रतियोगिता बाजार , बाजार की ऐसी स्तिथि है जिस में एक ही प्रकार के वस्तुओं और सेवाओं के क्रेता तथा विक्रेता अधिक संख्याओं (Large number of buyer and seller) में होते है परन्तु सभी वस्तुएं एक-दूसरे से भिन्न (Product differentiation) होते है | जैसे, Restaurants, Cinema house, Tooth paste products, आदि |
विशेषताएँ (Feature/Characteristics of Imperfect competition)
1. क्रेता तथा विक्रेता की अधिक संख्या (Large number of buyer and seller)
एकाधिकार प्रतियोगिता में क्रेता (खरीददार) तथा विक्रेता की संख्या अधिक होती है | इस प्रतियोगिता बाजार में फर्म का बाजार पर सीमित नियंत्रण होता है |
2. वस्तु या उत्पाद भिन्नता (Product differentiation)
एकाधिकार प्रतियोगिता बाजार में प्रत्येक वस्तु एक दूसरे से भिन्न होते है | यह नाम, क़ीमत, मात्रा, गुण, आदि किसी न किसी तरह से एक-दूसरे से भिन्न होते है |
3. अपूर्ण ज्ञान (Incomplete knowledge)
इस प्रतियोगिता बाजार में उपभोक्ता को वस्तुओं के बारे में पूर्ण ज्ञान नहीं होता, क्योंकि सभी वस्तु एक दूसरे से किसी न किसी तरह से भिन्न होते है |
4. फर्म का स्वतंत्र रूप से प्रवेश एवं निकास (Freedom of entry and exit of firm)
एकाधिकार प्रतियोगिता में कोई भी फर्म बाजार में स्वतंत्र रूप से प्रवेश कर सकता है और छोड़ सकता है |
5. क़ीमत निर्धारण करने वाला (Price policy/price maker)
इस प्रतियोगिता बाजार में फर्म क़ीमत निर्धारण (निर्माण) करने वाला होता है न की क़ीमत धारण करने वाल | परन्तु फर्म अपने प्रतियोगी (Competitor) को ध्यान में रख कर क़ीमत को निर्धारण करता है |
6. विक्रय लागत (Selling cost)
इस प्रतियोगिता बाजार में सभी वस्तुएं एक-दूसरे से भिन्न होते है और उपभोक्ता तक जानकारी पहुंचने के लिए विज्ञापन की अधिक आवश्सकता होती है | इसीलिए इस में विक्रय लागत अधिक होता है |
7. अधिक लोचदार मांग (More elastic demand)
अगर कोई फर्म या विक्रेता वस्तुओं की कीमत को कम कर देता है , तो वस्तुओं की मांग अधिक हो जाता है | इसी लिए एकाधिकार प्रतियोगिता में मांग अधिक लोचदार होता है |
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments