प्रबंधन क्या है? प्रबंधन की विशेषताएं क्या है?
What is Management? What are the characteristics/features of management?
अर्थ (Meaning of Management)
आज
के
समय
में
प्रबंधन किए बिना कोई भी
लक्ष्य
(Goal) को
प्राप्त नहीं
किया
जा सकता | प्रबंधन शब्द का
प्रयोग
विभिन्न अर्थो
में
किया
जाता
है
| संगठन
में
इस
का
प्रयोग
व्यक्तियों के
समूह को प्रबंध
करने
के
रूप
में किया जाता है
| प्रबन्धन किसी
भी
सामूहिक गतिविधि का
एक
आवश्यक
अंग
होता
है
| बिना प्रबंधन के एक समूह को चलाना मुश्किल है |
प्रबंधनन सभी प्रकार के संगठनो में लागु किया जाता है | जहां कही भी मानवीय क्रिया होगी वहां प्रबंधन का प्रयोग किया जायेगा | प्रबंधन का प्रयोग व्यवसाय में ही नहीं, इस का प्रयोग धार्मिक,खेल-कूद, राजनीतिक,सामाजिक, शिक्षण, सांस्कृतिक, आदि क्षेत्रों में किया जाता है | प्रबंधन का प्रयोग वस्तुओं का उत्पादन करने के भी लिए किया जाता है, क्योंकि उत्पादन करने के लिए भी एक प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है |
आसान शब्दों में कहे तो प्रबंधन दुसरो
से
कार्य
करवा
लेने
की
कला
है
| इस
में,
- नियोजन (Planning),
- संगठन (Organization),
- नियुक्तिकरण (Staffing),
- निर्देशन (
Directing),
- समन्वयन (Co-ordination), एव
- नियंतरण ( Controlling ) आदि प्रक्रिया शामिल है |
परिभाषा (Definition of Management)
विभिन्न लेखक ने प्रबंधन को भिन्न-भिन्न ढंग से परिभाषित किया है | सभी लेखकों का मानना है की प्रबंधन किये बिना व्यवसाय को नहीं चला सकते | बिना प्रबंधन किए व्यवसायिक लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता |
Mary
Parker Follett के अनुसार "प्रबंधन दुसरो से काम करवा लेने की कला है" इन्होने प्रबंधन को व्यक्तियों की क्रियाओं को निदेशित करने की कला के रूप में वर्णन किया है | इनका मानना था की व्यक्तियों के समूह को प्रबंध किये बिना व्यवसाय के लक्ष्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता |
Henry Fayol के अनुसार "प्रबंधन करने का अर्थ पूर्वानुमान लगाना, योजना बनाना,संगठन करना, आदेश देना, समन्वय और नियंत्रण करने से है."
प्रबंध की विशेषताएं (Characteristics/Features of management)
1. प्रबंधन लक्ष्य -उन्मुखी है (Management is goal-oriented)
प्रत्येक व्यवसाय को किसी न किसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बनाया जाता है | प्रबंधन इन लक्ष्यों को समय पर प्राप्त करने में सहायता करता है | प्रबंधन इन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उचित संसाधनों का प्रयोग करता है |
2. प्रबंधन एक सामूहिक गतिविधि है (Management is a group activity)
प्रबंधन एक व्यक्तियों का समूह है | संगठन में कई व्यक्ति कार्य कर रहे होते है परन्तु इन सभी व्यक्तियों का उद्देश्य एक होता है क्योंकि इन में से कोई भी अकेला व्यक्ति संगठन के उदेश्य को प्राप्त नहीं कर सकता इसी लिए सभी व्यक्ति को एक जुट होना पड़ता है, जिससे संगठन के उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके | इस के लिए नियोजन (Planning), संगठन (Organizing), नियुक्तिकरण (Staffing), निर्देशन (Directing), नियंत्रण (Controlling), समन्वयन (Coordination) आदि रणनीति अपनानी पड़ती है | इसीलिए प्रबंधन एक सामूहिक क्रिया है |
3. प्रबंधन एक पेशा है (Management is a profession)
प्रबंधन को हम पेशा के रूप में कह सकते है, क्योंकि यह ज्ञान का व्यवस्थित भंडार है | इस में तकनीक और नियम आदि सम्मलित होते है और इन को बिषय के रूप में पढ़ाया जाता है |4. प्रबंधन एक निरंतर चलने वाला प्रक्रिया है (Management is a continuous process)
प्रबंधन एक निरंतर रूप से चलने वाला प्रक्रिया है | यह तब तक चलता है, जब तक लक्ष्य प्राप्त नहीं हो जाता | इन प्रक्रिया को प्रबंधन द्वारा चलाया जाता है | इस में,- नियोजन (Planning),
- संगठन (Organization),
- नियुक्तिकरण (Staffing),
- निर्देशन ( Directing),
- समन्वयन (Co-ordination), एव
- नियंतरण ( Controlling ) प्रक्रिया शामिल है |
5. प्रबंधन एक सामाजिक प्रक्रिया है (Management is a social process)
प्रबंधन एक सामूहिक प्रक्रिया है, क्यों की प्रबंधन दूसरो से कार्य करवा लेने की कला है | प्रबंधन द्वारा मानवीय गतिविधि को निर्देशन, समन्वयन, नियंत्रण किया जाता है |6. प्रबंधन एक सार्वभौमिक क्रिया है (Management is a Universal Activities)
प्रबंधन का क्षेत्र असीमित है | इस का प्रयोग पूरे विश्व में किया जाता है, चाहे वह शिक्षा (Education), धर्म (Religious), राजनीतिक (Political), खेल-कूद (sports), तथा व्यवसाय (Business) आदि का क्षेत्र क्यों ना हो |
7. प्रबंधन कला एंव विज्ञान दोनों है (Management, An Art as well as Science)
प्रबंधन कला एंव विज्ञान दोनों है| प्रबंधन कला है क्यों की इसे चलने के लिए व्यक्तिगत ज्ञान का होना जरुरी है |इसी प्रकार प्रबंधन विज्ञान है, क्यों की इसमें कुछ ऐसे सिद्धांत बनाये गए है, जिन का सर्वभौमिक प्रयोग किया जाता है |
8. प्रबंधन अमूर्त है (Management is Intangible)
प्रबंधन अमूर्त है, क्यों की इसे न तो देखा और न तो छुया जा सकता है | इस को हम परिणाम के तौर पर समझ सकते है |
9. प्रबंधन एक गतिशील कार्य है (Management is a Dynamic function)
व्यवसाय एक वातावरण से घिरा हुआ है | यह वातावरण कभी भी परिवर्तन (Change) हो सकता है | यह परिवर्तन राजनीतिक वातावरण (Political Environment), तकनीनिकी वातावरण (Technological Environment), सामाजिक-संस्कृति वातावरण (Social-Culture Environment)आदि के कारण होता रहता है | यह परिवर्तन व्यवसाय के लक्ष्य को सीधा प्रभावित करता है | प्रबंधन इन वातावरण में बने रहने के लिए उचित रणनीति का गठन करता है | जिससे व्यवसाय इन वातावरण में भी अपना कार्य बिना रूकावट के करता रहता है |
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments