Monopoly market | एकाधिकार बाजार | Meaning, Characteristics, Features, - Thanks commerce

एकाधिकार बाजार क्या है? एकाधिकार बाजार की विशेषताएं क्या है?

What is Monopoly market? What are the characteristics/features of monopoly market?


Market, Types of market,
Monopoly market.

परिचय (Introduction)

एकाधिकार (Monopoly) शब्द Greek भाषा से लिया गया है | जिसमे  'Mono' का अर्थ है  एक (One) और 'poly' का अर्थ है विक्रेता (Seller) से है | 

अर्थ (Meaning)

एकाधिकार बाजार, बाजार की ऐसी स्तिथि है जिस में केवल एक ही विक्रेता (Only one seller) होता है और अधिक क्रेता (खरीददार) (Large number of buyer) होते है | एक ही फर्म सभी गतिविधियों पर नियंत्रण रखता है | इस प्रतियोगिता में कोई प्रतिस्थापन वस्तुएं नहीं (No close substitute) होती | जैसे, Indian railway आदि |

विशेस्ताएं (Features/characteristics of monopoly market)  


1. एक विक्रेता तथा अनेक क्रेता (Single seller and large number of buyers)

एकाधिकार में एक वस्तु का केवल एक ही विक्रेता होता है और वही बाजार के सारे कार्य को नियंत्रण करता है | जैसे Indian Railway आदि | 

2. कोई करीबी विकल्प नहीं (No close substitute)

एकाधिकार बाजार में कोई करीबी विकल्प नहीं होता  क्योंकि कोई और फर्म इस प्रकार के वस्तुएं न ही बना सकता है और नहीं बेच सकता है | 

3. नई फर्म की प्रवेश में प्रतिवंध (रोक) (Restriction on the entry of the new firm)

एकाधिकार बाजार में नई फर्म को आने पर कानूनी रोक होता है | जैसे, Indian में railway में Indian railway के इलावा कोई और फर्म नहीं आ सकता | 

4. क़ीमत निर्धारण (निर्माता) करने वाला (firm is a price maker)

एकाधिकार बाजार में फर्म वस्तुओं तथा सेवाओं की क़ीमत को अपनी मर्जी से निर्धारण (निर्माण) करती है | एकधिकारी  क़ीमत निर्धारण (निर्माण) करने वाला होता है न की क़ीमत धारण करने वाला | 

5. क़ीमत भेदभाव (Price discrimination)

एकाधिकार बाजार में विक्रेता भिन्न-भिन्न उपभोक्ता से भिन्न-भिन्न क़ीमत वसूली करता है | इस लिए एकाधिकार बाजार में क़ीमत भेदभाव अधिक होती है |

6. अपूर्ण ज्ञान (Incomplete knowledge)

एकाधिकार बाजार में उपभोक्ता को वस्तुओं के वारे में अपूर्ण ज्ञान होता है, क्योंकि इस में एक वस्तु का केबल एक ही विक्रेता या उत्पादक होता है |  


PLEASE SHARE AND COMMENT

Post a Comment

0 Comments