कंपनी क्या है? कंपनी की विशेषताएं क्या है?
What is the Company? What are the characteristics/features of company?
अर्थ (Meaning)
Company किसी सामान्य उद्देश्य के लिए बनाया (गठित) गया व्यक्तियों का एक स्वैच्छिक संघ (समूह) होता है, जिस में पूंजी को विभिन्न भागों में विभाजित किया जाता है | जिन्हे हम शेयर (Share) कहते है | यह कानूनों के तहत बनाया जाता है और इसे व्यक्तियों से अलग एक कानूनी पहचान मिला है | इस लिए यह कंपनी के सदस्य से अलग होते है है (Separate legal entity) | यह एक Artificial person है | इस में कोई भी सदस्य कभी भी आ और जा सकता है (Perpetual succession/Existence) |परिभाषा (Definition)
According to section 2(20) of the Company Act,2013. "A company incorporated under this Act or under any previous company law."
Previous company Act,
- The Company Act, 1866,
- The Company Act, 1882,
- The Company Act, 1956,
New Companies Amendment Act
- Companies (Amendment) Act,2015
विशेषताएं (Characteristics/Features of company)
1. व्यक्तियों का संघ (Association of persons)
Company दो या दो से अधिक व्यक्तियों का एक समूह है, जिसे किसी विशेष कार्य के लिए बनाया जाता है |
Private Limited Company (Except one person company)
- Minimum - 2
- Maximum - 200
Public company
- Minimum - 7
- Maximum - No limit.
2.अपनी अलग क़ानूनी पहचान (Separate legal entity)
Company को कानून के तहत बनाया जाता है | जिस से इसे एक अलग अपना पाचन मिलता है | इस के तहत company सदस्य (Member) द्वारा किये गए गलत कार्य के लिए उत्तरदायी नहीं होगा |3. निरंतर अस्तित्व (Perpetual Existence)
Company का अस्तित्व निरंतर होता है | Company का जीवन अंशधारक (Shareholder) के जीवन पर निर्भर नहीं करता कोई भी सदस्य कभी भी आ और जा सकता है |4. सिमित दायित्व (Limited Liability)
Shareholder की Liability सिमित होती है | उनकी Liability केवल unpaid amount तक होता है |5. अंश की हस्तांतरणीयता (Transfer-ability of share)
Public company में share को आसानी से transfer किया जा सकता है | मार्किट में इस की अनुमति लेनेकी आवश्यकता नहीं होती | अगर Articles of association में Company ने बाधा लगाया है तो इस में दिक्कत आ सकते है |6. सामान्य मुहर (Common Seal)
Company एक artificial person है इस लिए वह हस्ताक्षर नहीं कर सकता | इस लिए Company के नाम का एक मुहर बनाया जाता है | कोई भी Agreement या Contract होता है तो company का मुहर लगाया जाता है |7. प्रवन्ध से स्वमित्वा का अलग होना (Separation of Ownership from Management)
वैसे तो shareholder कंपनी के मालिक होते है, परन्तु हर share धारक को दिन-प्रति-दिन के प्रबंधक कार्य में दिलचस्पी नहीं होता | एक company को Board of Director द्वारा चलाया जाता है |8. मुकदमा करने की क्षमता (Capacity to sue)
एक Incorporated कंपनी अपने नाम पर मुकदमा कर सकता है |9. अलग सम्पति (Separate property)
एक कंपनी अपने नाम पर सम्पति खरीद सकता है | जो भी asset ख़रीदा जाता है वह कंपनी के नाम से ही ख़रीदा जाता है |10. ऑडिट (Audit)
प्रत्येक company को audit करवाना जरुरी होता है |11 . खाते का प्रकाशन (Publication of Account)
joint stock company को हर वित्तीय वर्ष के अंत में वित्तीय विवरण (Financial statement) प्रकाशित करना होता है |
PLEASE SHARE AND COMMENT
0 Comments