मांग का नियम क्या है?
What is the Law of Demand?
अर्थ (Meaning)
मांग
को
कई
तत्व
प्रभावित करते
है,
पर
उन
में
से
कीमत
मांग
को सबसे ज्यादा प्रभावित करता
है
| मांग
और
कीमत
में
विपरीत
(उल्टा)
सम्बन्ध होता
है
| मांग
का
नियम
हमें
बताता
है
की,
जब
किसी
वस्तुओं की
कीमत
बढ़
जाता
है
तो
उस
वस्तुओं की
मांग
कम
हो
जाता
है
| अगर
वस्तुओं की
कीमत
कम
हो
जाता
है
तो
वस्तुओं की
मांग
बढ़
जाता
है
|
तालिका (Table)
![]() |
Table of Law of Demand. |
तालिका
हमें
दर्शाता है
की
जब
कीमत
बढ़ता
है
तो
मांग
घटता
है
और
जब
कीमत
घटता
है
तो
मांग
बढ़ता
है
| जैसे,
जब
कीमत
Rs.100 रुपये है तो उपभोक्ता 10 unit की मांग
करते है और जब
कीमत
Rs.20 रुपये
है तो उपभोक्ता 50 unit की मांग
करते है |
लेखाचित्र (Graph)
X - axis में वस्तुओं की
मांग
दर्शाया गया
है
और
Y - axis में
वस्तुओं की
कीमत
दर्शाया गया
है
| D D मतलब
Demand curve है
| जैसे-जैसे वस्तुओं की
कीमत
घट
रहा
है,
वैसे-वैसे वस्तुओं की
मांग
बढ़
रहा
है
| इस
से
हमें
पता
चलता
है
की
मांग
वक्र
बाएं
से
दाएं
(Downward slope) की
और
झुक
रहा
है
|
PLEASE
SHARE AND COMMENT
0 Comments